Abstract

17.Impact of e-education in Indian modern education
Anita Pandey
आधुनिक शिक्षा जीवन और समाज के हर पहलू को छू रही है। समय के साथ यह पाया गया है कि शिक्षा क्षेत्र सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम परिवर्तन देखने को मिला है। अन्य क्षेत्र की तरह, शिक्षा क्षेत्र में भी कई विकास और परिवर्तन हुए हैं। विगत वर्षों से यह देखा गया है कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में ई-शिक्षा एक शक्तिशाली दावेदार के रूप में उभरी है। हमारे देश में ई-शिक्षा काफी बड़े आकार की प्रणाली के रूप में विकसित हुई है| इस शोध पत्र में हम ई-शिक्षा की महानता को जानेंगे और देखेंगे कि आज के युग में ई-शिक्षा ने छात्रों के जीवन में क्या-क्या प्रभाव तथा बदलाव किये है। आज के छात्र कौन-कौन से आधुनिकृत उपकरण व किन माध्यमों के उपयोग पर विशेष ध्यान केंद्रित करते है। ई-शिक्षा देश के विकास और उन्नति के लिए एक अचूक अस्त्र है| ई-शिक्षा के माध्यम से ही कक्षा प्रणाली पद्धति को और भी रोचक तथा संवादात्मक बनाया जा सकता है जिससे जीवन में सफल होने और कुछ अलग करने में सहायता मिलती है तथा जीवन की कठिन चुनौतियों को कम किया जा सकता है। शिक्षा अवधि में प्राप्त ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को उसके जीवन के बारे में आश्वस्त करता है|